सैदपुर : फिर से अतिक्रमण के हवाले हुआ सैदपुर नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को दी अंतिम चेतावनी





सैदपुर। नगर की सड़कों पर व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने सकारात्मक कदम उठाते हुए पैदल ही नगर की सड़कों पर निकल गए और अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पैदल ही सड़क पर देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। अभियान चलाने के बाद बाद में क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार भी पहुंच गए और वो भी अतिक्रमण हटवाने लगे। बीते दिनों अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने ताबड़तोड़ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने का प्रयास किया था। जिसके बाद अतिक्रमण तो हट गया था लेकिन अब फिर से अतिक्रमणकारियों ने अपना काम शुरू कर दिया। जिसके बाद शनिवार की देरशाम करीब 7 बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, लेखपाल राहुल मौर्य आदि को लेकर निकले। सबसे पहले वो तहसील के बगल में स्थित मां काली रोड के आधे हिस्से में चाट, भूजा, फल आदि का ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वालों को जमकर फटकारा और वहां से हटवाया। इसके बाद सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यहां पर कल से अतिक्रमण हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहां से वो मुंसफी के बगल में पहुंचे और वहां आधी पटरी तक किए गए अतिक्रमण को लेकर फटकारा। इसके बाद पैदल ही चलते हुए मुख्य बाजार के अंदर घुसे और वहां भी चेतावनी देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पुनः हाईवे पर आकर डाक बंगले के पास तक पहुंचे और सड़क की आधी पटरी पर मशीन, इंजन आदि रखकर किए गए अतिक्रमण को लेकर फटकार लगाई। कहा कि आज आखिरी बार चेतावनी दी जा रही है, कल से चेतावनी नहीं दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : मिर्जापुर में चल रही 26वीं स्काउट गाइड रैली का समापन, 484 अंक पाकर गाजीपुर ने जीता ओवरऑल विजेता का खिताब
बहरियाबाद : लालसा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से हुआ ‘संस्कृति-2024’ व विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, भव्यता देख मुख्य अतिथि भी खींचने लगे तस्वीरें >>