गाजीपुर : अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला विरोध जुलूस, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर शाह का मांगा इस्तीफा





गाजीपुर। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरजू पांडेय पार्क से जुलूस निकाला और वहां से वो नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। सुनील राम ने कहा कि बीते 17 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री ने भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है। ये भाजपा सरकार के चाल व चरित्र के साथ ही अंबेडकर के प्रति उनकी गंदी मानसिकता को दर्शाती है। कहा कि उन्हें तत्काल प्रभाव से माफी मांगकर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। पूर्व विधायक अमिताभ दुबे ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब पर ये अशोभनीय टिप्पणियां न भारतीय विरासत के अपमान के साथ ही उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है, जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं। उन्हें इस्तीफा देकर देश से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर संदीप विश्वकर्मा, रविकांत राय, डॉ मार्कंडेय सिंह, बटुक नारायण मिश्र, अजय कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव, राजीव सिंह, अरविंद मिश्रा, सुमेर कुशवाहा, सुमन चौबे, चंद्रिका सिंह, रामनगीना पांडे, महबूब निशा, विद्याधर पांडे, मंसूर जैदी, सतीश उपाध्याय, डॉ गुड्डू, आलोक यादव, करुणा निधि राय, शंभू सिंह कुशवाहा, झुन्ना शर्मा, शबीहुल हसन, रईस अहमद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिला न्यायालय में चला ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, किया गया पौधरोपण
करंडा : महज ढाई साल की बच्ची संग दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी हिस्ट्रीशीटर को 2 माह 19 दिनों में मिली सश्रम उम्रकैद की सजा, 40 हजार जुर्माना >>