गाजीपुर : जिला न्यायालय में चला ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, किया गया पौधरोपण
गाजीपुर। बीते दिनों पूरे देश में चले एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को भी जिला न्यायालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व न्यायाधीश सहित अन्य लोगों द्वारा पौधरोपण किया गया। जिला जज धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि ऐसे पौधे रोपे गए हैं, जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। साथ ही कुछ ऐसे पौधे हैं, जो फलदार है। कहा कि ‘एक वृक्ष सौ पुत्र समान होता है। इसी उद्देश्य से यहां मां को समर्पित करके पौधे रोपे गए हैं। इस मौके पर जिला न्यायालय के जज, कर्मी समेत वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज