सैदपुर : सादात रोड पर सरसिज ट्रेडर्स के तत्वावधान में हुआ महाकाल जागरण, देररात तक झूमते रहे महिला व पुरुष श्रद्धालु





सैदपुर। नगर के सादात रोड स्थित सरसिज ट्रेडर्स के तत्वावधान में जनसहयोग से शनिवार को महाकाल जागरण का भव्य आयोजन शुरू किया गया और देररात तक आयोजन चला। शनिवार को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह व जिपं सदस्य सत्येंद्र यादव सत्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद महिला गायिका पूनम मिश्र समेत विक्की तिवारी उर्फ छोटा पागल व नीरज तिवारी द्वारा पूरी रात महाकाल के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस दौरान बम बम बोल रहा है काशी, जय महाकाल, महादेव मैं इसमें न भटकूँ आदि प्रस्तुत किये गए। साथ ही शिव तांडव, रुद्रावतार आदि जैसे भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत करके आधी रात तक समां बांध दिया। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही और महाकाल के कार्यक्रम के दौरान महिलाएं व पुरुष भक्ति में भी झूमते दिखे। इस दौरान महाप्रसाद का भी वितरण किया गया और रात में वहीं पर हवन करके समापन किया गया। इस मौके पर आयोजक मंडल के सौरभ चौबे, सचिन चौबे, राजकुमार मिश्र, धीरज तिवारी, गौरव तिवारी, पीयूष सिंह, सौरभ सिंह, शिवम सिंह, सोनू सिंह, बबलू यादव, प्रतीक चौबे, रोहित सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बीईओ कार्यालय में घूसखोरी कांड में खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय पर भी गिर सकती है गाज, सुबूत मिलने के बाद एसीबी ने मुकदमे में बनाया आरोपी
जमानियां : पुलिस के दामन एक और दाग, रूपए लेकर दूसरे पक्ष से पिटवाने व खुद पीटने के दारोगा पर आरोप संग की गई एसपी से शिकायत >>