सैदपुर : गैबीपुर में अज्ञात कारणों से बन्द पड़ी डेयरी में लगी आग, होलिका की आग समझकर लोग हुए निश्चिंत, पता चला तो मचा हड़कंप





सैदपुर। थानाक्षेत्र के गैबीपुर स्थित एक बन्द डेयरी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। वहां रखे पुआल आदि के चलते आग की लपटें काफी दूर तक दिख रही थी। पुलिस ने लोगों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया। टिन शेड सहित लकड़ी के सामान आदि जल गए। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि पटना गांव निवासी लल्लन यादव की डेयरी थी और वो खाली पड़ी थी। बताया कि बाहर से ताला बंद था। जिसके कारण अगलगी में सिर्फ पुआल व लकड़ियां जली हैं। अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। देररात में आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। अगलगी के दौरान पहले तो लोगों को लगा कि होलिका की आग है, जिससे वो निश्चिन्त हो गए। लेकिन बाद में लोगों को सच्चाई पता चली तो सभी आग बुझाने को दौड़े। वहीं आग की इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सादात रोड पर बाइक व स्कूटी की भीषण टक्कर में घायल गैर जनपद के युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शादियाबाद : हर घर जल की जगह ‘हर घर कीड़ा’ भेज रही जल निगम के पानी की टंकी, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता >>