सैदपुर : सादात रोड पर बाइक व स्कूटी की भीषण टक्कर में घायल गैर जनपद के युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम



सैदपुर। थानाक्षेत्र के सादात रोड पर दो दिनों पूर्व तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी की भीषण टक्कर में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। चंदौली जिले के चहनियां निवासी 25 वर्षीय सुलेमान पुत्र महबूब की रिश्ते में बहन लगने वाली बहरियाबाद निवासिनी शहाना करीब 10 दिन पूर्व यहां अपनी रिश्तेदारी में रहने आयी थी। यहां से सुलेमान शहाना को छोड़ने के लिए दो दिनों पूर्व बाइक से उसके घर जा रहा था। अभी वो सादात रोड पर ही पहुंचा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार स्कूटी से टकरा गई। जिसके चलते वो गिरा और उसका कान कट गया और निर्माण के चलते सड़क पर पड़े गिट्टी से उसके सिर में गड्ढा हो गया था। जिससे वो अचेत हो गया, जिससे तेजी से खून बहने लगा। इधर इसी घटना में शहाना का दाहिना हाथ टूट गया था। इसके बाद टूटे हाथ से ही किसी तह शहाना आमजन के सहयोग से उसे टेम्पो में लादकर सीएचसी आयी, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन ट्रॉमा सेंटर में सुलेमान की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक 2 भाइयों में बड़ा था और आगरा में फुल्की चाट आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करता। वो घर का इकलौता कमासुत था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।