जखनियां : हथियाराम सिद्धपीठ में गुरू का प्रवचन सुनने पहुंचे शिष्य, महामंडलेश्वर ने महाकुंभ की सफलता पर की सीएम योगी की तारीफ



जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में होली के संपन्न होने के बाद शिष्यों ने गुरू का प्रवचन सुना और आशीर्वाद लिया। इस दौरान महामंडलेश्वर महंत भवानी नंदन यति महाराज ने होली जैसे पवित्र त्योहार के देश व प्रदेश में सकुशल ढंग से संपन्न होने पर खुशी जताते हुए कहा कि राष्ट्रधर्म के साथ ही सनातन धर्म व गीता की उपयोगिता है। कहा कि संत महात्माओं के दर्शन करने व उनके बताए गए रास्तों पर चलने से ही मनुष्य का जीवन सफल होता है। कहा कि संतों की कृपा से कठिन से कठिन कार्य आसान होते हैं। कहा कि आपसी सौहार्द के साथ सनातनियों ने बेहद सूझबूझ से होली का त्योहार मनाया। कहा कि सनातन की रक्षा करना हमारी परंपरा रही है। सनातन की रक्षा वही कर सकता है जिसे मात्र सनातन ही दिखे। कहा कि हिंदुत्व पर चिंतन करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बना है और वो प्रायः आपस में बैठकर कर चिंतन करते हैं। कहा कि इस सिद्धपीठ में बुढ़िया माता के दर्शन से हर कार्य सिद्ध होता है। कहा कि महाकुंभ मेले के शिविर में 32 महामंडलेश्वरों की देखरेख में हुए अनुष्ठान के दौरान पहुंचे शिष्यों की सेवा करने का मौका मुझे नहीं मिल सका। मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा महाकुंभ का सफल आयोजन कभी नहीं देखा। कहा कि इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है, जिनके अथक परिश्रम व महिमा से ये संभव हुआ। वो दिन रात एक करके आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे। कहा कि महाकुम्भ के पवित्र स्थल पर हर पंथ के अनुयायी पहुंचे। सभी पंथ के लिए एक ही घाट, एक ही स्थान पर स्नान करने का मौका था और ऐसा बिना भेदभाव के 45 दिनों तक निरंतर चलता रहा। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे।