जखनियां : होलिका व होली पर कई गांवों में हुई मारपीट, कहीं युवतियों को छेड़ने तो कहीं झगड़ा छुड़ाने पर दोनों पक्षों ने ही मिलकर कर दिया लहूलुहान





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के कुछ गांवों में होलिका व होली के दौरान हुई घटनाओं में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग लहूलुहान हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया। वहीं इन मामलों में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में होली के दिन गांव निवासी मजनुओं द्वारा युवतियों पर अभद्र टिप्पणी की गई। जिसके बाद एक पक्ष ने विरोध किया तो मजनुओं के पक्ष से सभी लाठी डंडे लेकर आ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के अशोक राजभर, यशवंत राजभर, राजकुमार राजभर घायल हो गए। वहीं होलिका की रात में भुड़कुड़ा में होलिका दहन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया और उनमें जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस बुझारत यादव व गुड्डू यादव को थाने लाई। इसी क्रम में गौरा खास में संजय राम व छोटू राम के बीच हो रहे आपसी विवाद को छुड़ाने गए मनोज राम को दोनों पक्षों ने मिलकर मारा पीटा और तमंचे के बट से लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद उनके खिलाफ तहरीर दी गई। इस बाबत कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि घटनाओं के बाबत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : पूरे क्षेत्र में आपसी सद्भाव के साथ खेली गई कपड़ाफाड़ होली, रात तक चलता रहा मिलनी की दौर, पुलिस रही अलर्ट
भीमापार में धूमधाम से मनी बासी होली, लोगों ने कीचड़, मोबिल व नाली के पानी से भी खेली कपड़ाफाड़ होली, सख्त रही पुलिसिंग >>