सैदपुर : लोगों की जरा सी लापरवाही के चलते तड़पकर जान देने को विवश हुआ गोवंश, पशुप्रेमी ने की लोगों की अपील





सैदपुर। आमतौर पर सड़क पर खाद्य सामग्रियों को प्लास्टिक की थैलियों में बांधकर फेंकने का खामियाजा एक गोवंश को अपनी जान देकर चुकाना होगा। नगर की सड़कों पर उक्त गोवंश इस समय तड़पते हुए घूमने को विवश है। नगर के अतिप्राचीन मां काली मंदिर के कनिष्ठ पुजारी दीपक मिश्र ने पशुप्रेमी व समाजसेवी रमेश यादव डब्लू को सूचना दिया कि तहसील परिसर स्थित पानी टंकी के नीचे एक गोवंश पड़ा है और हिल डुल नहीं पा रहा है। जिसके बाद रमेश अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि उक्त गोवंश अचेत हाल में पड़ा है। उसका पेट दोनों तरफ से हद से भी ज्यादा फूल गया था। उने बुलाने पर वहां गए चिकित्सक ने बताया कि सड़कों पर लोगों द्वारा खाद्य सामग्रियों को बांधकर फेंके जाने के चलते उक्त गोवंश द्वारा काफी अधिक मात्रा में प्लास्टिक की थैलियों को खाद्य सामग्रियों के साथ खा लिया गया है। जिससे वो पेट में जमा हो गया है। ऐसे में इसका इलाज सिर्फ ऑपरेशन ही है। लेकिन सैदपुर के पशु अस्पताल में ऑपरेशन की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते इसका बचना संभव नहीं है और वो गोवंश कुछ ही दिनों में तड़पते हुए अपनी जान त्याग देगा। इस बात का पता चलने के बाद लोग भी भावुक हो गए। रमेश यादव ने नगरवासियों से अपील किया कि वो खाने के सामान को प्लास्टिक की थैलियों में बांधकर न फेकें, बल्कि उसे बिना प्लास्टिक के सड़क किनारे रख दें। कहा कि जरा सी लापरवाही के चलते उक्त गोवंश तड़पते हुए जान देने को विवश है। इस मौके पर सुजीत सिंह छोटू, पुनीत बरनवाल, मनीष यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने आपस मे खेली कपड़ाफाड़ होली, पुलिसिया होली देखने गेट पर उमड़े लोग
भीमापार : होली पर रंग लगाने के दो युवकों के विवाद में घुस गया जाति का रंग, दे दिया दो जातियों की लड़ाई का रूप >>