कासिमाबाद : अटवा मोड़ पर तेज रफ्तार बाइकों की सीधी भिड़ंत, बोर्ड परीक्षार्थी की मौत, एक की हालत गंभीर





कासिमाबाद। नोनहरा थानाक्षेत्र के अटवा मोड़ पर दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक किशोर परीक्षार्थी की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और शव को पीएम के लिए भेजा। अटवा फतेहपुर निवासी 16 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र नरेश राम ने इसी बार हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा था। वो बाइक से गाजीपुर की तरफ जा रहा था। अभी वो अटवा मोड़ के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें विशाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक से कासिमाबाद जा रहा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को अस्पताल भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां संजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : 5 दिनों से गायब बाइक का नहीं लगा सुराग
सैदपुर : छिटपुट घटनाओं के बीच सैदपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुई रंगों व कीचड़ की होली, रमजान का दिखा असर >>