शादियाबाद : होली के दिन दूसरे धर्म के अराजक तत्व ने गरीब की गुमटी व चौकियों में लगाई आग, पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई



शादियाबाद। होली के दिन थानाक्षेत्र के सौरी चट्टी पर अराजक तत्व ने ऐसी अमानवीय हरकत किया कि हर कोई उनको कोस रहा है। होली के दिन उन्होंने गुमटी में चाय बेचकर परिवार चलाने वाले गरीब की गुमटी को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पीड़ित अब अपनी जली हुई गुमटी को एकटक ताक रहा है। उसने थाने में गुल्लू अंसारी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सौरी निवासी महेंद्र गुप्ता पुत्र बसंत गुप्ता सौरी चट्टी पर गुमटी में चाय पान आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसने बताया कि गुमटी के ही बगल में उसने छप्पर डालकर वहां दो चौकियां रखी थीं। ताकि लोग बैठ सकें। उसने नामजद तहरीर देकर बताया कि होली होने के चलते वो 10 बजे ही गुमटी बंद कर घर चला गया। इस बीच रात करीब 11 बजे गांव निवासी गुल्लू अंसारी पुत्र सुकुल अंसारी ने उसके छप्पर में आग लगा दिया। जिससे उसकी गुमटी व वहां रखी 2 चौकियां जल गईं। घटना का पता चलते ही वो दौड़ते हुए वहां पहुंचा लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इसके बाद वो काफी देर तक एकटक अपनी गुमटी व चौकियां को देखता रहा। इसके बाद उसने थाने में नामजद तहरीर दी। वहीं तहरीर देने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उसे लेकर थाने आई। आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में उसने ऐसा कर दिया। गुल्लू अंसारी द्वारा गलती मानने व अगलगी में हुए नुकसान का हर्जाना भरने की शर्त पर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया। इस बाबत थाना प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है।