जमानियां : पुलिस के दामन एक और दाग, रूपए लेकर दूसरे पक्ष से पिटवाने व खुद पीटने के दारोगा पर आरोप संग की गई एसपी से शिकायत





जमानियां। एक तरफ पुलिस के कुछ कर्मी अपने नेक कर्तव्यों से पुलिस की धूमिल हो रही छवि को बेहतर करने का प्रयास करते हैं तो उसी के उलट कुछ पुलिसकर्मी अपने कृत्यों से पुलिस की बेहतर हो रही छवि को फिर से धूमिल करने का काम कर देते हैं। मामला कोतवाली के एक दारोगा से जुड़ा है। जिसके बाबत पीड़ित ने एसपी से शिकायत करके गुहार लगाई है। थानाक्षेत्र के चितवनपट्टी निवासी हरेराम यादव पुत्र महेन्द्र यादव ने एसपी से शिकायत करके कोतवाली के दारोगा पर पीटने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि वो 12 दिसंबर को करीब साढ़े 3 बजे अपने खेत में काम कर रहा था, उसी समय गांव के बगल के जनार्दन कुशवाहा से जमीनी विवाद में कहासुनी और गाली गलौज होने लगा। जिस पर जर्नादन ने पीआरवी को बुलाया। इसके बाद पुलिस हरेराम को लेकर थाने गई। आरोप लगाया कि वहां पर देवरिया के चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बिठा दिया। बताया कि उनके साथ कांस्टेबल मनीष कुमार भी थे। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने जनार्दन को थाने बुलवाया और फिर साजिश के साथ मुझे थाने के पीछे ले जाकर मामला खत्म करने के लिए 50 हजार रूपए की मांग की। रूपया न होने की बात कहने पर चौकी इंचार्ज ने जनार्दन से रूपया लेकर मुझे उसी के द्वारा डंडे से पिटवाने लगे। मेरे द्वारा प्रतिरोध करने पर कांस्टेबल मनीष ने मुझे पकड़ लिया। इसके बाद दारोगा ने ने भी मुझे डंडे से बुरी तरह से पीटा, जिसमें बाहरी व अंदरूनी काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद पीड़ित उपचार के लिए जिला अस्पताल गया, जहां उसका इलाज किया गया। इस मामले में पीड़ित ने एसपी को पत्र भेजने के साथ ही उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, प्रदेश के गृह सचिव, मानवाधिकार आयोग, डीजीपी, आईजी व सीओ को भेजकर इस मामले की जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित के पिटाई के जख्मों की तस्वीरें व वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में दारोगा ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उस दिन मैं बलिया न्यायालय में था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सादात रोड पर सरसिज ट्रेडर्स के तत्वावधान में हुआ महाकाल जागरण, देररात तक झूमते रहे महिला व पुरुष श्रद्धालु
सिधौना : अनौनी में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रैक्टर से टकराई, मारकंडेय महादेव धाम के मुख्य पुजारी व होमगार्ड की मौत, 2 घायल >>