भीमापार : होली पर रंग लगाने के दो युवकों के विवाद में घुस गया जाति का रंग, दे दिया दो जातियों की लड़ाई का रूप



भीमापार। स्थानीय बाजार में होली के अगले दिन शनिवार को हो रही होली के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब रंग लगाने को लेकर दो युवकों की लड़ाई ने उनके जातियों की लड़ाई का रूप ले लिया और दोनों जातियों के लोग वहां जुट गए। होली के दौरान एक युवक को रंग लगाने के चलते विवाद हो गया। लेकिन इस सिर्फ दो युवकों के विवाद में एक पक्ष से यादव व दूसरे पक्ष से मोदनवाल जाति के लोग आमने सामने हो गए। रंग पोतने के इस मामूली विवाद ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इसमें मोदनवाल पक्ष के लोगों का सिर भी फट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज जितेंद्र उपाध्याय बताया कि रंग लगाने को लेकर धक्का मुक्की में गिरने से थोड़ी चोट लगी है। मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।