सादात : होली में मौका देख मजनूं बने 3 सगे भाईयों ने युवती संग की छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा, मुकदमा दर्ज



सादात। होली के दौरान मौके का फायदा उठाते हुए मजनूं बने 3 सगे भाईयों ने एक युवती के साथ छेड़खानी कर दी। जब युवती विरोध किया तो उन्होंने उसे पीट दिया। जिसके बाद उसने थाने में 3 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के सरैयां निवासिनी एक युवती ने थाने में गांव निवासी रामलाल यादव के 3 पुत्र विपिन यादव, मुलायम यादव व आकाश यादव के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा कि उन्होंने मेरे साथ होली के दौरान छेड़खानी की और विरोध करने पर मुझे मारा पीटा। इस घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश पनप गया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। इस बाबत एसओ राजीव त्रिपाठी ने बताया कि वो अभी बाहर हैं, जो तहरीर मिली है, उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज