शादियाबाद : हर घर जल की जगह ‘हर घर कीड़ा’ भेज रही जल निगम के पानी की टंकी, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता



शादियाबाद। शासन की हर घर नल-हर घर जल योजना को क्षेत्र के जिम्मेदार लोग ही पलीता लगा रहे हैं। शादियाबाद क्षेत्र के मसूदपुर गांव में बनी जलनिगम की पानी की टंकी के पानी में कीड़े निकल रहे हैं। कीड़ों को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने निकले कीड़े के फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे जलनिगम की खूब किरकिरी हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते 10 दिनों से टंकी के पानी में छोटे-छोटे कीड़े आ रहे हैं। गांव निवासी फरहान अहमद, इकरामुल हक उर्फ सोनू, मोनी, हसन खान, फैजान अहमद आदि ने कहा कि एक तरफ सरकार ने बीते दिनों पेट की कीड़ी को मारने के लिए घर-घर एल्बेंडाजॉल की गोलियों को बंटवाया था और ऐसा सख्त नियम बनाया था कि उन गोलियों को सरकारी कर्मियों के सामने ही खाना था। लेकिन अब शासन के ही पानी की टंकी से दी जा रही पानी में कीड़े निकल रहे हैं। कहा कि उन्होंने अपने घरों में लगी टंकी से जब अपने बर्तनों में पानी लिया तो उसमे कीड़े मिले। कहा कि ऐसा पानी पीने से गांव में बीमारियां फैलेंगी। कहा कि इस तरह की लापरवाही करके हमारे स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके चलते अब लोग बाजार से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। लोगों ने इसमें कार्यवाही की मांग की है।