जखनियां : 29 से 31 दिसंबर तक बुलंदशहर में होगा 24वां राज्य सम्मेलन, सफल बनाने को लेकर हुई बैठक



जखनियां। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 9 से 31 दिसंबर तक बुलंदशहर में होने वाले 24वें राज्य सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंडल सदस्य विजय बहादुर सिंह ने रणनीति तय करते हुए सभी से अपील किया कि वो इस सम्मेलन में जरूर हिस्सा लें। कहा कि ये सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध अपने चरम सीमा पर है। कहा कि पूरे देश में नफरत, लूट, झूठ की राजनीति हो रही है और राज्य व केंद्र पर यही सरकारें काम कर रही हैं। जिसके चलते संविधान, लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, समाजवाद की अवधारणा को खतरा उत्पन्न हो गया है। कहा कि इन्हीं सवालों पर राज्य सम्मेलन में चर्चा की जाएगी। साथ ही जाति जनगणना, रोटी रोजी के सवाल आदि भी मुख्य मुद्दे होंगे। इस मौके पर मारकंडेय प्रसाद, वीरेंद्र कुमार गौतम, आरएस राम, नसीरुद्दीन आदि रहे।