गहमर : अज्ञात कारणों से खलिहान में लगी आग, एक एकड़ खेत की काटकर रखी गई धान की फसल जलकर राख





गहमर। थानाक्षेत्र के सेवराई स्थित चमड़ा गोदाम के पास खलिहान में अज्ञात कारणों से आग लगने से वहां रखा गया 1 एकड़ खेत में उगे धान की फसल जलकर राख हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, सब जलकर राख हो चुका था। गांव निवासी जितेंद्र यादव के खलिहान में धान की फसल काटकर उसके करीब 150 बोझ रखे हुए थे। इस बीच शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते तेज हवा के चलते वो धू-धूकर चलने लगा। ये देखकर ग्रामीण आग बुझाने लगे लेकिन जब तक आग पर काबू पाते, सब कुछ जलकर राख हो गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुहवल में गुरू-छात्र का रिश्ता दागदार, अपनी नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक हुआ फरार, मुकदमा दर्ज
जखनियां : 29 से 31 दिसंबर तक बुलंदशहर में होगा 24वां राज्य सम्मेलन, सफल बनाने को लेकर हुई बैठक >>