सैदपुर : बंगाल से खिलौना बेचने आए फेरी वाले अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, गंभीर हाल में रेफर
सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने फेरी वाले अधेड़ को टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिसके बाद वो लहूलुहान हो गया। उसे आसपास के लोगों ने तत्काल सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर हाल में उसे रेफर कर दिया गया। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी 40 वर्षीय रतन शेख पुत्र सनवर शेख नगर के बैजूनगर में रहता है और वहीं पर साइकिल से फेरी करके खिलौने आदि बेचता है। वो साइकिल से खिलौने लेकर जा रहा था, तभी औड़िहार तिराहे पर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। इधर रतन लहूलुहान होकर वहीं गिर गया तो आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज