जखनियां : श्रीराम चरितमानस पाठ का हुआ आयोजन
जखनियां। क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव निवासी गिरीश चंद्र के यहां चल रहे रामचरित मानस पाठ के दौरान व्यास दिवाकर पांडे ने अपार जनसमूह को प्रवचन दिया। इस दौरान उन्होंने तुलसी दास द्वारा रचित रामचरितमानस का व्याखान करते बताया कि धर्म तथा सामाजिकता से जुड़े श्रीराम चरित मानस पाठ के श्रवण से ही मानव को समाज में जीने का उद्देश्य मिलता है। कहा कि इसके तमाम उपदेशों व सिद्धांतों का श्रवण करने से श्रोता व आयोजक दोनों के लिए संजीवनी का कार्य करता है। क्योंकि समाज में स्वामी, सेवक, माता-पिता तथा अन्य प्राणियों के आपसी रहन-सहन का इसमें बेहद उम्दा ढंग से वर्णन किया गया है। इसे अपनाकर जीव का शिखर पर जाना सुनिश्चित है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज