जखनियां : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मनिहारी के खिलाड़ियों ने रोशन किया नाम, ओवरऑल में हासिल किया तीसरा स्थान





जखनियां। जिले के गोराबाजार स्थित न्यू स्टेडियम में आयोजित जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक समारोह 2024 में मनिहारी ब्लॉक ने जिला स्तर पर ऑलओवर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस दौरान प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तरीय बालक वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं कुश्ती के 45 से 50 किग्रा बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय गौसपुर बुजुर्गा के सोनू ने प्रथम, बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसोतिया की उजाला ने द्वितीय, 200 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक स्तर पर कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा के संदीप ने तृतीय, राष्ट्रीय एकांकी में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी तृतीय, लोकगीत/लोकनृत्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्द्रपुरछिड़ी तृतीय व समूहगान में उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्द्रपुरछिड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं बैडमिंटन एकल तथा डबल के बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय औड़ारी की आकांक्षा व उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहट की आंचल ने प्रथम, बैडमिंटन बालक एकल तथा डबल वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय युसूफपुर के अनूप व योगेश ने द्वितीय स्थान, ताइक्वांडो में तनु प्रथम, काजल प्रथम, कल्पना द्वितीय, साहिमा प्रथम, संजना द्वितीय, हिमांशु द्वितीय, अभिषेक द्वितीय, दिव्यांशु राजभर द्वितीय, रजनीश प्रथम, व्यायाम व विशेष प्रदर्शन में मनिहारी द्वितीय, जूडो के बालक वर्ग में अनित उच्च प्राथमिक विद्यालय युसूफपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्लाक व्यायाम शिक्षक मनिहारी सन्तोष कुशवाहा ने बताया कि जनपद स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लाक मनिहारी के 47 विद्यालय से कुल 261 बच्चों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें 72 बच्चे अपना स्थान बनाने में सफल रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखण्डों की टीमो ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व समापन मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जीएमडीआईसी प्रवीण मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : आगामी 8 से 13 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान, एक बार फिर से पोलियो को हराने के लिए तैयार होगा भारत
जखनियां : श्रीराम चरितमानस पाठ का हुआ आयोजन >>