सैदपुर : सीबीएसई सचिव के बाद अब सीबीएसई के संयुक्त सचिव ने किया वेद इंटरनेशनल स्कूल का दौरा, सराहना करते हुए परखी व्यवस्थाएं





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार की देरशाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के संयुक्त सचिव विजय सिंह का आगमन हुआ। जहां स्कूल प्रबंधन ने उनका भव्य स्वागत किया। गाजीपुर में प्रथम आगमन के दौरान संयुक्त सचिव बासूपुर पहुंचे और स्कूल की व्याप्त ख्याति की वास्तविकता जानने के लिए परिसर का अवलोकन करने पहुंचे और निकलने के दौरान सराहना करते हुए दिखे। स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि संयुक्त सचिव का आगमन विद्यालय परिवार के लिए एक सुखद अनुभूति थी और ये संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में मील का पत्थर भी है। इस दौरान स्कूल में पहुंचने पर सबसे पहले प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने उनका स्मृति चिह्न, गुलदस्ता व हाथ से बुनी हुई कृति प्रदान कर उनका स्वागत किया। इसके बाद संयुक्त सचिव ने पूरे परिसर का अवलोकन कर यू मॉडल में बने स्कूल के आदर्श मॉडल की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधन, संकाय और देरशाम को भी स्कूल पहुंच गए कुछ छात्रों के साथ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों से एक-एक कर नई शिक्षा नीति, परीक्षा पैटर्न, उनके विद्यालय में कार्यकाल, अध्यापन विषय, पाठ्य सहगामी गतिविधियों आदि पर विस्तृत चर्चा की। वो स्कूल के बुनियादी ढांचे, नवीन शिक्षण पद्धतियों और समग्र शैक्षणिक वातावरण से प्रभावित दिखे। उन्होंने सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के महत्व पर जोर देते हुए समग्र विकास के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता की भी सराहना की। स्कूल प्रबंधन ने श्री सिंह के दौरे और उनके बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए आभार ज्ञापित किया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता बताई। इसके बाद संयुक्त सचिव यहां उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा व स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रवाना हो गए। इस मौके पर मऊ के लिटिल फ्लॉवर स्कूल के प्रबंध निदेशक मुरलीधर यादव सहित स्कूल के उपप्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्रा, शिक्षक अभिषेक प्रजापति, राजन गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, वीरेंद्र कुमार, शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अल्पना राय, मोनिका श्रीवास्तव, अंजली सिंह आदि रहे। बता दें कुछ समय पूर्व यहीं पर सीबीएसई के तत्कालीन सचिव अनुराग त्रिपाठी भी आए थे और उन्होंने भी स्कूल का निरीक्षण करके स्कूल की सराहना की थी। स्कूल में शासन स्तर की सामान्य परीक्षाओं के साथ ही बड़ी परीक्षाओं के रूप में संघ लोकसेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाएं, देश की प्रतिष्ठित नीट जेईई, एनटीए आदि की भी परीक्षाएं वेद इंटरनेशनल स्कूल में हो चुकी हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : उप्र सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन, देवकली ब्लॉक में हुआ भव्य स्वागत
जखनियां : ‘जन-जन ने ये ठाना है, विश्व से एड्स मिटाना है’ नारे लगाते हुए सड़कों पर एनएसएस ने निकाली रैली >>