जखनियां : ‘जन-जन ने ये ठाना है, विश्व से एड्स मिटाना है’ नारे लगाते हुए सड़कों पर एनएसएस ने निकाली रैली
जखनियां। क्षेत्र के फूलपुर बुढ़ानपुर स्थित सुखदेव किसान महाविद्यालय में विश्व एड्स पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्य डॉ रामजन्म सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सभी ‘जन-जन ने ठाना है...विश्व से एड्स मिटाना है, एड्स है जानलेवा बीमारी.... इसे मिटाना हम सब की जिम्मेदारी’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके बाद परिसर में एड्स जागरूकता आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से एड्स फैलने के कारण, इससे बचाव संबंधी उपाय तथा एड्स पीड़ित व्यक्ति के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने का संदेश दिया था। प्राचार्य ने पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों की सराहना की। इस दौरान प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वो अपने आसपास के लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करें। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमृता सिंह, डॉ उषा सिंह, डॉ रामजी सिंह, लालबहादुर गिरी, रामदीन आदि रहे।