देवकली : उप्र सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ आगमन, देवकली ब्लॉक में हुआ भव्य स्वागत





देवकली। उप्र सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कांति सिंह का गाजीपुर आगमन हुआ। इस दौरान जिले में आने पर उनका देवकली ब्लॉक मुख्यालय पर माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सफाईकर्मी समुदाय विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है और उन समस्याओं का समाधान आवश्यक है। अपील किया कि संघ से जुड़े सभी कर्मियों को एकजुट होकर रहना चाहिए। कहा कि संगठन में वो शक्ति होती है, जिसके बल पर सबकुछ हासिल किया जा सकता है। कहा कि सभी कर्मचारी नियमित रुप से ड्यूटी पर आकर शासन की मंशा के अनुरुप अपने कर्तव्यों का पालन करें, ताकि किसी को शिकायत करने का अवसर ही न मिल सके। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, संजय शर्मा, अजीत गोंड, वीरेन्द्र यादव, धनंजय यादव, बच्चेलाल, राजकुमार राम आदि रहे। संचालन कार्यालय सचिव मनोज चौबे ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : फरियादियों के लिए उम्दा एसपी साबित हो रहे डॉ. ईराज राजा, एसपी बनने के बाद लगातार चौथे माह भी आईजीआरएस निस्तारण में गाजीपुर ने किया टॉप
सैदपुर : सीबीएसई सचिव के बाद अब सीबीएसई के संयुक्त सचिव ने किया वेद इंटरनेशनल स्कूल का दौरा, सराहना करते हुए परखी व्यवस्थाएं >>