गाजीपुर : फरियादियों के लिए उम्दा एसपी साबित हो रहे डॉ. ईराज राजा, एसपी बनने के बाद लगातार चौथे माह भी आईजीआरएस निस्तारण में गाजीपुर ने किया टॉप
गाजीपुर। लगातार 3 माह से गाजीपुर के सभी थानों के पूरे प्रदेश में नंबर वन आने के बाद चौथी बार भी जिले के 24 थाने पूरे प्रदेश में नंबर वन आए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के जिले में महकमे की कमान संभालने के बाद ये चौथा मौका है, जब गाजीपुर पूरे प्रदेश में अव्वल रहा हो। जिले के 24 थानों को पूरे प्रदेश में आईजीआरएस निस्तारण के मामले में नंबर वन की रैंकिंग मिली है। बता दें कि अक्टूबर में भी गाजीपुर को पूरे प्रदेश में पहली रैंकिंग मिली थी। प्रदेश में मिली पहली रैंकिंग व जनसुनवाई पोर्टल पर मिली शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के पीछे पुलिस अधीक्षक द्वारा लागू किए गए टोकन सिस्टम को माना जा रहा है। उनके निर्देशन पर जिले के सभी थानों में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान जिले के 27 में से अव्वल आने वाले 24 थानों में सैदपुर सहित सदर, शादियाबाद, नोनहरा, मरदह, नंदगंज, मुहम्मदाबाद, बिरनो, कासिमाबाद, खानपुर, बहरियाबाद, जमानियां, जंगीपुर, दुल्लहपुर, दिलदारनगर, बरेसर, गहमर, करीमुद्दीनपुर, सुहवल, भुड़कुड़ा, रामपुर मांझा, रेवतीपुर, नगसर हाल्ट व महिला थाना शामिल हैं। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को लागू करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बताया कि आईजीआरएस निस्तारण में गाजीपुर जिला बीते 4 माह से लगातार पूरे प्रदेश में अव्वल आ रहा है, ऐसे में अपने इस प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रखने के लिए भी हम हर तरह से प्रयासरत हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि किसी भी फरियादी के साथ गलत न हो और उसके शिकायतों का पारदर्शी व स्पष्ट रूप से निस्तारण किया जाए।