सैदपुर : सादात रोड के सरसिज ट्रेडर्स द्वारा 14 दिसंबर को होगा महाकाल जागरण, नामी गायक आकर पूरी रात बांधेंगे समां





सैदपुर। नगर के सादात रोड स्थित शीतला जी मार्ग के सामने स्थित सरसिज ट्रेडर्स पर आगामी 14 दिसंबर को भव्य महाकाल जागरण का आयोजन किया गया है। जहां सैदपुर सहित दूरदराज से आए शिवभक्त पूरी रात महाकाल की भक्ति में गोते लगाएंगे। सरसिज ट्रेडर्स के प्रोपराइटर द्वय सचिन चौबे व सौरभ चौबे ने बताया कि महाकाल जागरण में नामी गायक विक्की तिवारी उर्फ छोटा पागल व धीरज तिवारी भी आकर पूरी रात समां बांधेंगे और जागरण को धार देंगे। उन्होंने सभी से अपील किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर महादेव भगवान शिव की भक्ति में लीन रहेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : आईटीआई मैदान में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक-दूजे के हुए 166 नव दंपत्ति, रोपेंगे आम के पौधे
गाजीपुर : फरियादियों के लिए उम्दा एसपी साबित हो रहे डॉ. ईराज राजा, एसपी बनने के बाद लगातार चौथे माह भी आईजीआरएस निस्तारण में गाजीपुर ने किया टॉप >>