करीमुद्दीनपुर : लुटेरी दुल्हन के पूरे गिरोह का पर्दाफाश, नकली शादियां करके दूल्हे को लूटकर हो जाते थे फरार, महिला सरगना समेत 8 गिरफ्तार





करीमुद्दीनपुर। स्थानीय पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन समेत पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने नकली शादी कराकर दूल्हे पक्ष के घर के कीमती सामान व गहने लेकर फरार होने वाले पूरे गिरोह को पकड़ा है। जिसमें 3 पुरुष व 5 महिला बदमाश शामिल हैं। गिरफ्तार करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना के खुलासे के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक मामले की चर्चा हुई। बदमाशों ने शादी के नाम पर पीड़ित के भाई रूपेश शाक्य को फर्जी रिश्तेदार बताकर नकली आधार कार्ड बनवाए। इसके बाद शादी के दौरान सोने का 3 ग्राम का मंगलसूत्र, 8200 रुपये के कपड़े व 1 लाख रुपये नगद ले लिए और शादी की। शादी होने के बाद लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे के कीमती सामान लिया और अपने पूरे गिरोह के साथ फरार हो गई। जिसके बाद इसमें शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस सक्रिय हुई और तफ्तीश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने इसमें सुरागकशी करते हुए दुल्हन का रोल निभाने वाली कुसुम, पिता का किरदार करने वाले कृष्णकांत राम, भाई बनने वाले करण कुमार व भीम राम, बहन का रोल निभाने वाली रंजना व नजमुन्निशां उर्फ सोनी, चाचियां बनने वाली गीता देवी व इंदू देवी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पुराने अपराधों को खंगालने में जुट गई है। उन पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें नजमुन्निशां उर्फ सोनी व फरार चल रहा हरिश्चंद्र यादव गिरोह के सरगना हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नकली शादी करके दूल्हे को लूटने का ये काम यूपी समेत हरियाणा व राजस्थान में भी किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से कुल 9 मोबाइल बरामद किए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रावल में पशु चराते समय ट्रेन के धक्के से किसान की दर्दनाक मौत, कान से कम सुनाई देना बना हादसे का कारण
देवकली : सूबेदार मेजर की बेटी दीक्षा ने रोशन किया जिले का नाम, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बनी जिले की टीम की कप्तान >>