कासिमाबाद : तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को रौंदा, बेटे की आंखों के सामने वृद्ध मां के सिर पर चढ़ गया ट्रक का पहिया, मौत





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के विशुनपुर मस्जिद के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बेटे संग दवा के लिए जा रही मां की बेटे की आंखों के सामने ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरेसर के पांडेयपुर अलावलपुर निवासिनी 70 वर्षीय इंद्रावती देवी पत्नी स्व. मोतीचंद शर्मा अपने बेटे अजीत के साथ बाइक से दवा लेने के लिए मऊ जा रही थीं। अभी वो विशुनपुर पहुंची ही थीं कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें अजीत के सामने ही मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनके सिर पर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया था और इसके बाद वो मौके से फरार भी हो गया। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। मौके पर एसडीएम आशुतोष कुमार व सीओ अनिल पांडेय मौके पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अब गाजीपुर में भी उठाएं कर्मचारी राज्य बीमा का लाभ, देखें -
गाजीपुर : भ्रष्टाचार के आरोप के साथ 6 दिसंबर को डीआईओएस कार्यालय में ताला बंदी करेंगे शिक्षक, दिया अल्टीमेटम >>