गाजीपुर : भ्रष्टाचार के आरोप के साथ 6 दिसंबर को डीआईओएस कार्यालय में ताला बंदी करेंगे शिक्षक, दिया अल्टीमेटम





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आगामी 6 दिसंबर को डीआईओएस कार्यालय में ताला बंदी करेंगे। आंदोलित शिक्षक अपनी समस्याओं का निदान नहीं होने तथा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ताला बंदी करेंगे। बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 150 से अधिक शिक्षकों का अवशेष, पदोन्नति, चयन वेतनमान सहित अन्य जरूरी कार्य सुविधा शुल्क नहीं देने के चलते रोक दिया गया है। शिक्षकों का आरोप है कि सुविधा शुल्क नीचे से लेकर ऊपर तक लिया जा रहा है। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि बीते 19 नवंबर को भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं को लेकर कार्यालय का घेराव किया गया था। लेकिन उस दिन मौके से सभी जिम्मेदार अधिकारी नदारद रहे। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक पखवाड़े के अंदर समस्याओं और कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो मजबूरी में शिक्षकों को कार्यालय में ताला बंदी करनी होगी। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन सहित डीआईओएस कार्यालय में तैनात अधिकारियों की होगी। इसके बावजूद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो 9 दिसंबर को संघ के प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चन्द्र राय कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को रौंदा, बेटे की आंखों के सामने वृद्ध मां के सिर पर चढ़ गया ट्रक का पहिया, मौत
देवकली : 10 से 16 दिसंबर तक होगा 50वें सात दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन, बैठक करके तय की गई रूपरेखा >>