गाजीपुर : अब गाजीपुर में भी उठाएं कर्मचारी राज्य बीमा का लाभ, देखें -



ग़ाज़ीपुर। भारत की कर्मचारी राज्य बीमा योजना, एक बहुआयामी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली है। इस योजना को श्रमिक आबादी और उनके आश्रितों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। बीमा योग्य रोजगार के लिए पहले दिन से स्वीकृत स्वयं और आश्रितों के लिए पूर्ण चिकित्सा देखभाल के अलावा बीमित व्यक्ति बीमारी, अस्थायी या स्थायी अक्षमता आदि के कारण शारीरिक संकट के समय में विभिन्न प्रकार के नकद लाभों के भी हकदार हैं। इस योजना के तहत जिले के मां कवलपती हॉस्पिटल को संबद्ध किया गया है। डॉ बीती सिंह ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चिकित्सकीय, ई-केमिस्ट, ई-डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करने के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके बाद से अब सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के साथ विद्यालय कर्मचारी जो कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधीन आते हैं, उन सभी लोगों का इलाज और जांच की सुविधा उनके अस्पताल पर उपलब्ध रहेंगे। इस बाबत डॉ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि जो भी कर्मचारी प्राइवेट संस्था या सरकारी संस्थान में कार्य करते हैं और वहां पर 10 से अधिक कर्मचारी हैं तो उन्हें इस तरह की योजनाओं का लाभ उसे संस्थान द्वारा दिया जाता है। जिसके प्राप्त होने के बाद अभी तक कर्मचारी उसका लाभ लेने के लिए दूसरे शहर की यात्रा कर उसका लाभ उठा पाते थे। ऐसे में अब यह योजना गाजीपुर में भी आरंभ की जा चुकी है। बताया कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का इलाज उनके अस्पताल पर निःशुल्क किया जाएगा, साथ ही उनकी जांच की प्रक्रिया भी निःशुल्क रहेगी। बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले गाजीपुर में करीब 2000 लाभार्थी है। बताया कि जो भी कर्मचारी इस योजना के लाभार्थी हैं वह इस अस्पताल पर अपना यूएचआईडी कोड देंगे। जिससे उनका पूरा डिटेल आ जाएगा और फिर कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवार के सभी लोगों का ईलाज निःशुल्क किया जाएगा।