गाजीपुर : ग्रेच्युटी समेत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला प्राशिसं का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 8 सूत्रीय मांगपत्र



गाजीपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से मिला और उन्हें शिक्षक हितों से संबंधित 8 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव व जिलामंत्री इसरार अहमद सिद्दिकी के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीएसए से मिलकर लिखित समस्याओं को बताने के साथ ही मौखिक रूप से भी बताया गया और मांगों को पूरा करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को बताते हुए चयन वेतनमान में 12 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले जिले के सैकड़ों परिषदीय शिक्षकों का प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने की मांग की। कहा कि करीब तीन वर्ष बाद भी 69000 शिक्षक भर्ती के प्रथम/द्वितीय बैच के सैकड़ों शिक्षकों का सम्पूर्ण सत्यापन आदेश जारी न होने से उनका कई माह का वेतन भुगतान वर्षों से लम्बित है। इसके साथ 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूची जारी करने व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को समस्त देयकों की पत्रावली कार्यालय में ससमय प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित करने की मांग की, ताकि देयकों का भुगतान शिक्षकों को समय से प्राप्त हो सके। बताया कि वर्ष 2023 व 2024 में एफएलएन प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के मानदेय का भुगतान अद्यतन नहीं किया गया है। दोनों वर्ष के मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने को कहा। बताया कि सेवाकाल में मृत शिक्षकों के हकदारों को ग्रेच्युटी भुगतान हेतु ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है। ग्रेच्युटी को शीर्ष वरीयता देते हुए समयबद्ध तरीके से भुगतान कराया जाय। कहा कि बीआरसी पर आधार मशीनें निष्क्रिय पड़ी हुई हैं, जिससे शिक्षकों को छात्रों का आधार बनवाने में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आधार मशीनों को जल्द से जल्द सक्रिय कराने की मांग की और आधार मशीनों के संचालन में शिक्षकों के स्थान पर अनुदेशकों को लगाने को कहा। कहा कि ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा छुट्टियों के अग्रसारण, एक दिन के बाधित वेतन जारी करवाने, एरियर के अग्रसारण व जीपीएफ लोन व अन्य कार्य के लिए शिक्षकों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। कहा कि निर्वाचन कार्य जैसे बीएलओ के रूप में सिर्फ बेसिक शिक्षा परिषद के कार्मिकों को ही लगाया जा रहा है, जिससे शिक्षकों की शैक्षिक मनोवृत्ति व विद्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा है। निर्वाचन कार्य में अन्य विभागों के कार्मिकों, जिसमें रोजगार सेवक, सफाईकर्मी, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि को भी लगाने की मांग की। कहा कि इन समस्याओं से जिले भर के शिक्षक क्षुब्ध एवं आहत हैं। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्रतिनिधिमंडल ने सभी समस्याओं के निस्तारण की मांग की। जिस पर बीएसए ने एक सप्ताह मे सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वीरेन्द्र यादव, शिवमूरत कुशवाहा, कमलेश यादव, मनोज सिंह, राजेश सिंह, अजहर, अदनान अहमद, जयशंकर राय, महातिम यादव, आनन्द प्रकाश यादव, रेनू आदि रहे।