नंदगंज : मिट्टी का अवैध खनन करके जाने वाले ट्रैक्टरों से लोगों का बुरा हाल, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तोड़ा सीमेंटेड पोल



नंदगंज। स्थानीय मुख्य बाजार के पारस गली में मिट्टी खनन करके ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बिजली के सीमेंटेड पोल को टक्कर मार दी। जिससे पोल कई खंड में टूट गया। संयोग अच्छा था कि क्षेत्र के सबसे व्यस्त रहने वाली इस गली में घटना के समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई इसकी चपेट में नहीं आया। वहीं बिजली आपूर्ति भी पोल टूटने से प्रभावित नहीं हुई, क्योंकि पोल को 4 माह से लगा तो दिया गया है लेकिन अब तक उस पर एबीसी केबल नहीं लगाया गया है। शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर चालक मिट्टी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बरहपुर कुटिया की तरफ से पारस गली में जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली लवकुश गुप्ता के मकान के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर किनारे पर खड़े विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे पोल तीन टुकड़ों में बंट गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि लवकुश गुप्ता के दरवाजे पर खंभा गिरा पड़ा है। उनके मकान का बारजा टूटने से बच गया। बता दें कि इस रास्ते से बीते कई माह से मिट्टी का अवैध खनन करके ट्रैक्टर ट्रॉलियां गुजरती हैं। जिससे राहगीरों को आवागमन में खासी परेशानी होती है। साथ ही लोग सुबह में टहल तक नहीं पाते हैं। जिससे लोगों का बुरा हाल है। कभी कभार ट्रैक्टर चालक बिजली के केबल, किनारे खड़ी साइकिलें व बारजों को तोड़ देते हैं। मोहल्ले के लोगों ने विद्युत अधिकारियों से नया खंभा लगवाने के साथ ही पुलिस का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रैक्टरों को दूसरे रास्ते से भिजवाने की मांग की है।