सैदपुर : महुलियां में जनप्रतिनिधियों ने जब नहीं सुना ग्रामीणों का दर्द तो खुद जमीन पर उतर गए ग्रामीण, निजी धन से कराया काम





सैदपुर। क्षेत्र के महुलियां गांव में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा उनकी जिम्मेदारी जब पूरी नहीं की गई तो ग्रामीणों ने इसका जिम्मा अपने कंधे पर उठाया और गांव में मौजूद समस्या को दूर करने लगे। गांव स्थित एक खेत में नाली का पानी बह रहा था। जिसके चलते खेत में खड़ी फसल भी बर्बाद हो रही थी। जिस पर ग्रामीणों ने कई बार गांव के प्रधान गोपाल यादव से गुहार लगाया कि उन्होंने इसका संज्ञान तक नहीं लिया, जिससे फसल बर्बाद होती ही रही। आखिरकार ग्रामीणों ने खुद इसका बीड़ा उठाया और ईंट के टुकड़े आदि निजी धन से खरीदकर मंगवाया और श्रमदान करके नाली खोदकर खेत में लगे पानी को बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान ने पानी निकलवाना तो दूर, जब हम काम कर रहे थे तो उल्टा पानी छोड़वाकर काम को बाधित करने का भी प्रयास किया। बरहहाल, अस्थाई रूप से अब ये समस्या दूर हो चुकी है। इस मौके पर श्रमदान करने वालों में बीडीसी रमेश यादव, अरविंद यादव, संदीप यादव, अभिषेक यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : बासूचक में मारपीट के मामले में थाने से नहीं मिला न्याय तो पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार, सीसीटीवी फुटेज का भी किया जिक्र
गहमर : पुलिस को चकमा देकर अंग्रेजी शराब का तस्कर सड़क किनारे कार छोड़ फरार, बरामद हुई 216 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब >>