देवकली : बासूचक में मारपीट के मामले में थाने से नहीं मिला न्याय तो पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार, सीसीटीवी फुटेज का भी किया जिक्र





देवकली। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के बासूचक गांव निवासी अरविंद सिंह ने मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि बीते 23 नवम्बर को हुई मारपीट के बाद अब तक उनका थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बताया कि बासूचक में मेरी आबादी की पुश्तैनी जमीन है। जिस पर मेरे द्वारा 40 वर्षों से छप्पर व टीन शेड डालकर रहन सहन का प्रयोग किया जा रहा है। बताया कि गांव के ही प्रधानपति व उनके परिवार के लोग बीते शनिवार को मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने लगे। जब मेरी 60 वर्षीय वृद्धा भाभी ने मना करने गई तो उनके साथ गाली-गलौज करने लगे तथा मारपीट कर घायल कर दिया। जब मैं बीच-बचाव करने गया तो मुझे भी लात घूंसों से जमकर पीट दिया। जब मैं थानाध्यक्ष के यहां गया और तहरीर देकर मारपीट का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई तो पुलिस ने उल्टा मुझ पर ही मुकदमा करने की धमकी देकर डांटकर भगा दिया। बताया कि मारपीट की पूरी घटना वहां लगी सीसीटीवी में भी कैद है। उसके बाद भी थानाध्यक्ष ने मुकदमा न दर्ज करके विपक्षी का ही साथ दे रहे हैं। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मारपीट में शामिल लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक कृष्णानंद राय व उनके साथी, पूर्व मंत्री ने की अपराधियों को जड़ से उखाड़ने की अपील
सैदपुर : महुलियां में जनप्रतिनिधियों ने जब नहीं सुना ग्रामीणों का दर्द तो खुद जमीन पर उतर गए ग्रामीण, निजी धन से कराया काम >>