सादात : आरवीएनएल द्वारा बनाए गए सड़क में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, बनते ही टूटकर उखड़ने लगी गिट्टियां
सादात। स्थानीय रेलवे स्टेशन से दक्षिणी रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क निर्माण के तुरंत बाद ही टूटने भी लगी है। जिससे इसमें किया गया भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। नवनिर्मित इस सड़क पर जहां धूल उड़ रही है, वहीं जगह जगह गिट्टियां भी उखड़ रही है। इसे देखते हुए कहना गलत न होगा कि निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गई है। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत भटनी से औड़िहार तक दोहरीकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य चल रहा है। यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण कार्य के अंतर्गत सादात में दक्षिणी रेलवे फाटक से स्टेशन तक की दशकों से बदहाल सड़क के नवनिर्माण का कार्य हाल ही में कराया गया। कार्यदायी संस्था आरवीएनएल द्वारा सड़क निर्माण के इस कार्य की गुणवत्ता का जगह-जगह उखड़ रही गिट्टियां को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके चलते जनता को हो रही कठिनाई से अवगत कराते हुए बापू महाविद्यालय सादात के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने डीआरएम सहित रेलवे बोर्ड और मंत्रालय को ट्वीट किया है। इस बाबत डीआरएम ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा कराए गए दोयम दर्जे के कार्य की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।