जखनियां : दिव्यांगों को नहीं दिया गया शौचालय व आवास, इसलिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री से मिलने जाएंगे दिल्ली





जखनियां। राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के प्रदेश महासचिव चंकी पांडे ने संगठन के साथ बैठक की। कहा कि स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर दिव्यांगों की मांगें नहीं सुनी जा रही हैं। जिससे सैकड़ों सदस्यों के साथ हम शुक्रवार को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लिच्छवी एक्सप्रेस से दिल्ली जाएंगे। कहा कि बीते दिनों उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को दिव्यांगजनों के लिए आवास व शौचालय की सूची दी गई। लेकिन अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिससे संगठन के लोग आहत है। जिसे लेकर संगठन के लोग प्रधानमंत्री से मिलने जाएंगे। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियो को दे दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : आरवीएनएल द्वारा बनाए गए सड़क में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, बनते ही टूटकर उखड़ने लगी गिट्टियां
गाजीपुर : व्यक्तिगत शौचालय के लिए सर्वे कराकर पात्रों को लाभ देने का निर्देश, सीडीओ ने की समीक्षा बैठक >>