नंदगंज : चंदौली पुलिस पर आरोप लगा रेट लिस्ट वायरल करने वाले बर्खास्त सिपाही की तहरीर पर एसपी व क्राइम ब्रांच प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा





नंदगंज। क्षेत्र निवासी एक बर्खास्त सिपाही की तहरीर पर बड़ा धमाका हुआ है। नंदगंज थाने में चंदौली जिले में एसपी रहे अमित कुमार व क्राइम ब्रांच प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। चंदौली जिले के पूर्व एसपी रहे अमित कुमार सेकेंड समेत 18 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। ये कार्रवाई गाजीपुर के सीजेएम कोर्ट के आदेश पर हुई है। मामले में 2021 में चंदौली में तैनात रहे सिपाही अनिल सिंह ने तहरीर देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। सिपाही अनिल सिंह ने एक रेट लिस्ट वायरल की थी और आरोप लगाया था कि ये चंदौली में पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न कामों के लिए लिया जाने वाला रेट लिस्ट है। आरोप लगाया था कि ये पुलिसकर्मी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जनता से प्रतिमाह 12 लाख 50 हजार रुपए तक की वसूली करते हैं। इन आरोपों के बाद तत्कालीन एसपी ने सिपाही रहे अनिल सिंह को बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद सिपाही ने बीते दिनों आरोप लगाया कि उनका अपहरण करने का भी प्रयास किया गया। अपहरण के मामले में शिकायत पर सुनवाई न होने पर अनिल सिंह ने गाज़ीपुर के सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने जांच के आदेश दिए और 21 सितंबर को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया। इसके बाद नंदगंज पुलिस ने तत्कालीन एसपी समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें तत्कालीन एसपी रहे अमित कुमार द्वितीय समेत मिर्जापुर के क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र यादव, चंदौली स्वाट टीम प्रभारी अजीत सिंह, कोतवाल राजीव सिंह, धानापुर के कार्यवाहक कोतवाल सत्येंद्र विक्रम सिंह, आरक्षी आनंद गोंड, राणा प्रताप सिंह, अमित सिंह, देवेंद्र सरोज, नीरज मिश्र, अजीत कुमार, रोहित कुमार, गौरव राय, अंकित सिंह, प्रेमप्रकाश यादव, हेकां भुल्लन यादव, आनंद सिंह व मनोज कुमार शामिल हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 70 से अधिक आयु होने पर मिलेगा 5 लाख रूपए तक के आयुष्मान योजना का लाभ, इस तरह से घर बैठे बनें लाभार्थी
जखनियां : पुलिस पिकेट से कुछ ही दूर स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, देवी का चांदी का मुकुट भी ले गए चोर >>