गाजीपुर : संबंध तोड़ने के लिए अदालत में चल रहा था मामला, इधर पति की मौत का पता चलते ही हत्या का आरोप लगाकर रोका अंतिम संस्कार
गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र के फुल्लनपुर निवासिनी एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए उसके शव को जलाने से रोक दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फुल्लनपुर निवासी अमित कुमार की शादी मनीषा कुमारी से हुई थी। जिसके बाद दोनों में अनबन होने के चलते मनीषा मायके में रहती है और उसके साथ संबंध तोड़ने के लिए अदालत में मामला भी विचाराधीन है। इस बीच अमित की संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई पाई गई थी। परिजनों के अनुसार, अदालती मामलों की वजह से वो डिप्रेशन में आ गया था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है। उसकी आत्महत्या के बाद परिजनों ने शव को उतारकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी और शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे। तभी पत्नी को इस बात का पता चला तो उसकी पत्नी ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों ने पत्नी के इस कदम पर कहा कि वो वैसे भी हमें परेशान करती थी और संबंध तोड़ने वाली थी। लेकिन अब हमारे बेटे की मौत के बाद उसे हमें परेशान करने का एक नया बहाना मिल गया। वरना तलाक के चक्कर में पड़ी महिला को आखिर उससे इतनी सहानुभूति क्यों होती? बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।