गाजीपुर : अखंड हिंद फौज की सेक्शन कमांडर बनीं 9वीं की छात्रा जागृति पांडे, आगमन पर किया गया सम्मानित





गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन अखंड हिंद फौज द्वारा जिले की एक छात्रा व उसके पिता को सम्मानित किया गया। गाजीपुर के कागदी महाल निवासिनी जागृति पांडे रायगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 9 की छात्रा है। उसे कमांडर पद पर नियुक्त किया है। उसके जिले में आगमन पर शनिवार को जागृति व उसके पिता भईया लाल पांडेय को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य दाऊजी उपाध्याय ने बताया कि अखंड हिंद फौज युवाओं को शारीरिक दक्षता के साथ ही महिलाओं के सम्मान और उनके सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है। इसी को लेकर जुलाई में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से करीब 100 से 150 छात्राओं का चयन पीजी कॉलेज मैदान में हुआ था। इसके बाद यहां से उन चयनित छात्राओं का सारनाथ के महादेव पीजी कॉलेज में शिविर लगाया गया। वहां छात्राओं को शारीरिक दक्षता के साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर, परेड, पायलट परेड आदि कराया गया था और इसी कैंप के दौरान जागृति पांडे को अखंड हिंद फौज का सेक्शन कमांडर पद पर चयनित किया गया। सम्मानितहोने के बाद जागृति पांडे ने बताया कि उनका सेक्शन कमांडर पद पर चयन हुआ है। कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारियां मिली हैं, उन्हीं के अनुसार अब जनपद के विभिन्न विद्यालयों पर जाकर वहां की छात्राओं को उनकी शारीरिक दक्षता व सुरक्षा आदि के बारे में जागरूक करेगी। कहा कि मौजूदा वक्त में लड़कियों को घर से निकलने में सोचना पड़ता है। यदि हम अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनें तो यह कोई बड़ी बात नहीं कि हम अकेले भी निडर होकर कहीं भी जा सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंख लगे नहीं और घूसखोरी की उड़ान भरने लगी महिला दारोगा, ट्रेनिंग की अवधि में ही घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा
जखनियां : सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित शहीद को याद करने उमड़ा जनसैलाब, सैन्य अधिकारियों ने भी दी श्रद्धांजलि >>