सादात : तमंचे पर डिस्को करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा तो छुड़ाने के लिए समर्थकों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने 50 पर दर्ज किया मुकदमा





सादात। इंस्टाग्राम पर तमंचे पर डिस्को करते हुए रील बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर डालने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी बदमाश को धर दबोचा। लेकिन उसे पकड़ने का विरोध करते हुए सड़क जाम करके धरना प्रदर्शन करना बदमाश के समर्थकों को काफी महंगा पड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में वीडियोग्राफी के आधार पर 34 नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद उपद्रवियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि डहरमउवा कौड़ा निवासी विकास राजभर उर्फ सीपक ने चर्चित होने के लिए अवैध असलहे के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे बुधवार को पकड़ा और पूछताछ के लिए लेकर साथ चली गई। इसके बाद विकास की मां तारा देवी ने काफी संख्या में समर्थकों के साथ प्यारेपुर कुटिया के पास चक्का जाम करके धरने पर बैठ गईं। इसके बाद नारेबाजी करने लगीं। जिसकी सूचना पाकर सादात समेत सैदपुर, बहरियाबाद आदि थानों की फोर्स पहुंच गई और समझाने का प्रयास किया लेकिन वो बदमाश को छोड़ने की मांग पर अड़े हुए थे। जिसके बाद वहां से जा रहे सुभासपा के प्रदेश महासचिव धर्मदेव यादव ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर धरना खत्म कराया। इसके बाद सभी अपने घर चले गए। इधर इस धरने के बाद पुलिस ने असलहे संग वीडियो बनाने वाले के पक्ष में धरना करने वाले 34 नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : शार्ट सर्किट से सर्राफे की दो दुकानों में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख, लोगों को फिर याद आए जनप्रतिनिधियों के झूठे वादे