बहरियाबाद : राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में प्रशिक्षुओं ने सीखे गुर, हर्बल प्लांट्स रोपकर जानें उनके औषधीय गुण





बहरियाबाद। पूर्वांचल के उत्कृष्ट शिक्षण समूहों में शुमार लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के रायपुर स्थित विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी परिसर में चल रहे राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डी.फॉर्मा और बी.फॉर्मा के प्रशिक्षुओं ने अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। उन्होंने फॉर्मेसी क्षेत्र में उपयोगी नवाचारों और तकनीकी समाधानों को दर्शाने वाले मॉडलों को बनाकर अपनी बुद्धिमत्ता व क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने औषधीय पौधों के महत्व को समझाते हुए परिसर में ही दर्जनों की संख्या में हर्बल प्लांट्स को भी रोपा। इन पौधों का चयन उनके औषधीय गुणों और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी प्रशिक्षुओं को जानकारी देते हुए उनमें हर्बल प्लांट्स वितरित किए और पर्यावरण संरक्षण व औषधीय पौधों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि औषधीय पौधों का अध्ययन और संरक्षण हमारी फार्मेसी शिक्षा को व्यावहारिक रूप देने के साथ ही समाज और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। इस आयोजन के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने न केवल फार्मेसी के क्षेत्र में अपनी रुचि और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति अपनी जागरूकता का भी परिचय दिया। इसके बाद सभी ने औषधीय पौधों के महत्व को समझने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन अजय यादव ने कहा कि प्रशिक्षुओं के ज्ञान का स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रबंधन द्वारा नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और उनके बारे में एक-एक प्रशिक्षु को जानकारी दी जाती है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर फैकल्टी सुमित, अमिरुल्ला अंसारी, अनामिका यादव, लक्ष्मी पाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : शिक्षक की अनुपस्थिति हटवाने के बदले 10 हजार की घूस लेते सैदपुर बीआरसी में अकाउंटेंट को एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
सैदपुर : दंगों या उपद्रव की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए रैपिड एक्शन फोर्स ने सैदपुर नगर में किया अभ्यास, लिया जायजा >>