सैदपुर : दंगों या उपद्रव की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए रैपिड एक्शन फोर्स ने सैदपुर नगर में किया अभ्यास, लिया जायजा





सैदपुर। 19 से 23 नवंबर तक के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के 91 बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र ओझा के आदेश पर वाहिनी की प्लाटून द्वारा पूरे जिले में मार्च करके परिचितिकरण अभ्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में आरएएफ के सहायक कमांडेंट जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में वाहिनी की एक प्लाटून ने गुरूवार को नगर में अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान निरीक्षक बृजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूरे सैदपुर नगर में आरएएफ के जवानों ने स्थानीय पुलिस बल के साथ महत्वपूर्ण स्थानों व दंगा संभावित स्थानों की भौगोलिक स्थिति आदि के बारे में जानकारी जुटाई, ताकि भविष्य में वहां अगर किसी तरह का उपद्रव या सांप्रदायिक दंगा व कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में वहां त्वरित कार्रवाई के लिए कम से कम समय में पहुंचा जा सके। इसके बाद वहां अभ्यास किया, ताकि ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हालत को नियंत्रित करने के लिए अपनी योजना को त्वरित ढंग से लागू किया जा सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में प्रशिक्षुओं ने सीखे गुर, हर्बल प्लांट्स रोपकर जानें उनके औषधीय गुण
करंडा : तुलसीपुर में वृद्ध किसान की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचीं राज्यसभा सांसद, बंधाया ढाढस, एसओ से जानी प्रगति >>