नंदगंज : मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा





नंदगंज। थानाक्षेत्र के नारायणपुर हाला गांव में दो साल पूर्व गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर देते हुए गांव निवासी छोटू यादव बताया कि गांव के ही मनबढ़ किस्म के शिवमूरत, बृजेश यादव, रजनीश यादव, धीरेन्द्र, मनीष ने दबंगई से घर के सामने आबादी की जमीन पर कई बार कब्जा करने का प्रयास किया। इस बाबत सैदपुर के दीवानी न्यायालय में मुकदमा भी दाखिल है। आरोप लगाया कि 30 अक्टूबर 2022 को करीब 7 बजे आरोपी हाथों में लाठी, रॉड आदि लेकर आबादी की जमीन से जबरदस्ती मिट्टी निकलवाने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मेरे पिता बनवारी यादव से गाली गलौच करते हुए मारने की नीयत से दौड़ाया तो वो जान बचाने के लिए घर में घुस गये। इसके बाद बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें मारा। ये देख पिता को बचाने छोटू और चाची प्रमिला आ गयी तो उन्होंने प्रमिला को गिरा दिया और बृजेश ने रॉड से छोटू के सिर पर वार किया। जिसमें वो अचेत हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करते हुए घायलों का मेडिकल तक नहीं कराया गया। जिसके बाद पीड़ित ने एसपी को डाक से पत्र भेजा, तब जाकर पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल कराया था। लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर अब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : सेवानिवृत्त रेलकर्मी के खाते से विश्वासपात्र ने गायब किए करीब 5 लाख, कोर्ट के आदेश पर 2 साल बाद दर्ज हुआ मुकदमा
खानपुर : लौलेहरा में खेत के किनारे लगी करंट की अवैध फेंसिंग में सटकर युवती की मौत, आरोपी पर मुकदमा दर्ज >>