नंदगंज : सेवानिवृत्त रेलकर्मी के खाते से विश्वासपात्र ने गायब किए करीब 5 लाख, कोर्ट के आदेश पर 2 साल बाद दर्ज हुआ मुकदमा





नंदगंज। थानाक्षेत्र के सिहोरी निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी ओमप्रकाश राय के खाते से गांव के ही एक जालसाज द्वारा फर्जी तरीके से 4 लाख 80 हजार रूपए गायब किए जाने के मामले में दो साल के बाद अब जाकर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी ओमप्रकाश राय रेलवे से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में आकर रहने लगे। उनका आरोप है कि गांव निवासी रोशन राय पुत्र रविन्द्र राय उनकी कहीं भी आने-जाने में मदद करने लगा और ऐसा करते हुए उसने उनका भरोसा जीत लिया। इसके बाद रोशन के ही कहने पर उन्होंने गाजीपुर के एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया और रिटायर होने पर मिले रूपयों में से कुछ को उसमें जमा कर दिया। इसके बाद जब भी रूपए की जरूरत होती तो वो रोशन को अपने साथ ले जाते थे, जिससे उसे भी खाते की पूरी जानकारी हो गयी थी। उनका आरोप है कि रोशन राय ने तीन वर्ष पूर्व उनके फोन से बात करने के बहाने फोन पे द्वारा उनके खाते से धीरे-धीरे कुल 4 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि इसके बाद एक बार दिसंबर 2021 को जब वो अकेले बैंक में गए तो वहां पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 37 रूपए बचे हैं। उनका माथा ठनका तो उन्होंने स्टेटमेंट निकलवाया, तो पता चला कि अगस्त 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच सिर्फ तीन माह में कुल 4 लाख 80 हजार रूपए निकाल लिए गए हैं। इसके बाद रोशन से कड़ाई से पूछताछ करने और थाने में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देने पर उसने रूपया निकालने की बात स्वीकार की लेकिन मांगने पर वह आनाकानी करने लगा। जिसके बाद ओमप्रकाश राय ने रोशन राय के खिलाफ लिखित शिकायत स्थानीय थाने में की। लेकिन मामला ठंडे बस्ते में जाने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को डाक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया। फिर भी मुकदमा दर्ज न होने पर न्यायालय की शरण ली तो न्यायालय के आदेश पर दो साल बाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच के बाद दोषी के खि़लाफ़ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : घर के बाहर पटाखा फोड़ने से मना करने पर दबंगों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट, घर बुलाकर मारने के लिए बेटी को उठा ले गए थे साथ
नंदगंज : मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा >>