बहरियाबाद थाने के पास तेज रफ्तार बाइक पानी से भरे गड्ढे में पलटी, सिर पर बाइक गिरने से चाचा की मौत, भतीजा बाल-बाल बचा
सादात। बहरियाबाद थाने के पास अनियंत्रित बाइक गड्ढे में पलट गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसका भतीजा बाल-बाल बच गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चकबेनी रामपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राजू चौहान पुत्र रामबचन शुक्रवार की रात अपने 5 साल के भतीजे संदीप चौहान पुत्र प्रहलाद को बाइक पर बिठाकर वो भाई की साली के घर नौरंगाबाद जा रहा था। अभी वो थाने के पास ही पहुंचा था कि तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। गिरने के बाद राजू सिर के बल पानी में जा गिरा और बाइक उसके ऊपर आ गिरी। जिससे वो गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं भतीजा संदीप किसी तरह से पानी से बाहर निकलकर रोने लगा। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना देते हुए उसे बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसओ शैलेंद्र पांडेय ने उसे मिर्जापुर पीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। लेकिन सैदपुर सीएचसी लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। मृतक की शादी के बाद पत्नी कुसुम से उसका तलाक हो गया था। जिसके बाद उसकी बेटी अपनी मां के साथ ही रहती थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।