सिधौना : नायकडीह में खाना बनाते समय सिलिंडर में रिसाव से लगी आग, सो रही 7 साल की मासूम भतीजी समेत चाचा झुलसे





सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के नायकडीह गांव में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर से रिसाव के चलते आग लग गई। घटना में 7 साल की मासूम समेत उसका चाचा झुलस गया। घटना के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाकर दोनों को उपचार के लिए तत्काल आजमगढ़ के मेहनाजपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। गांव निवासी छांगुर प्रसाद के घर पर शनिवार की सुबह करीब 8 बजे गृहणी रसोई में खाना बना रही थी। दो कमरे का मकान होने की वजह से बगल में ही 7 साल की मासूम मानसी पुत्री मनोज सो रही थी। तभी सिलिंडर में रिसाव होने के चलते आग लग गई। ये देख खाना बना रही महिला वहां से निकलकर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर वहां पहुंचे परिजनों ने आग बुझाना शुरू किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद छांगुर के पुत्र 37 वर्षीय मनबोध ने कमरे में रखे सामानों को निकालकर सुरक्षित रखने का प्रयास किया और इसी चक्कर में वो जल गया और वहां सो रही मानसी भी झुलस गई। किसी तरह से आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। संयोग अच्छा था कि समय रहते सिलिंडर को बुझा लिया गया, अन्यथा ब्लास्ट होने की स्थिति में घटना काफी गंभीर हो जाती। अगलगी में घर में रखे हजारों रूपए कीमत के गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद थाने के पास तेज रफ्तार बाइक पानी से भरे गड्ढे में पलटी, सिर पर बाइक गिरने से चाचा की मौत, भतीजा बाल-बाल बचा
दुल्लहपुर : घर के बाहर पटाखा फोड़ने से मना करने पर दबंगों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट, घर बुलाकर मारने के लिए बेटी को उठा ले गए थे साथ >>