सादात : धूमधाम से मना गोपीनाथ शिक्षा समिति का वार्षिकोत्सव, बच्चों के कार्यक्रम देख मंत्रमुग्ध हुए लोग
सादात। क्षेत्र के डढ़वल स्थित बाबा गोपीनाथ शिक्षा समिति का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि बीएचयू हिन्दी विभाग के प्रो. सत्यप्रकाश पाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि टीडी कालेज जौनपुर के प्रो. अमित श्रीवास्तव ने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, स्वागत गीत, द्रौपदी चीर हरण, लिलिपुट, शिव स्तुति के साथ ही कव्वाली प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। वहीं बेटियों को समर्पित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की आंखों को नम करते हुए सोचने पर विवश कर दिया। प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में जिले में 6वां स्थान प्राप्त करने पर ईशु भारद्वाज के साथ ही साक्षी सिंह, शिवम आदि को उनकी मेधा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक संजय कुमार सिंह, संरक्षक वीरेन्द्र सिंह, शिवम सिंह, सुदामा राम विश्वकर्मा, भुल्लन सिंह, डा. नागेन्द्र सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, डा. रमाशंकर सिंह, ओमकार सिंह, श्यामसुंदर तिवारी, अशोक सिंह, कुंदन सिंह, गुड्डू यादव, रमेश यादव आदि रहे। संचालन शिक्षक नीरज सिंह ने किया।