सैदपुर : रामलीला मैदान में पटाखे की दुकानों पर उमड़ी भीड़, सुरक्षा के लिए नगर पंचायत ने भी भेजे पानी के 2 टैंकर





सैदपुर। दीपावली के पर्व के मौके पर सैदपुर के बाहरी हिस्से में मौजूद रामलीला मैदान में सजी पटाखों की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान सुरक्षा के लिए नगर पंचायत द्वारा भी अपने पानी से भरे हुए दो टैंकरों को मैदान में खड़ा करा दिया गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना दौरान बचाव किया जा सके। प्रशासन ने सैदपुर के रामलीला मैदान में पटाखा बिक्री के लिए 7 दुकानों को लाइसेंस निर्गत किया है। ये लाइसेंस दो दिनों के लिए निर्गत किया गया है। लाइसेंस देने के साथ ही सुरक्षा के हर तरह के इंतजाम का सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके अनुपालन में सभी दुकानों पर अग्निशमन यंत्र के साथ ही दुकानों के बाहर पानी से भरे ड्रम व भीगे हुए बोरे भी रखे गए हैं। साथ ही किसी आपातकालीन स्थिति के लिए दमकल की एक गाड़ी भी जिला मुख्यालय से बुलाई गई है और उसे थाने पर खड़ा किया गया है। इधर बाजारों में सुरक्षा के लिए खुद चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय तिराहे पर ड्यूटी करते हुए दिखे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : आचार्य नरेंद्र देव व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सपा ने दी श्रद्धांजलि, गोष्ठी में कृतित्वों पर की चर्चा
सादात : धूमधाम से मना गोपीनाथ शिक्षा समिति का वार्षिकोत्सव, बच्चों के कार्यक्रम देख मंत्रमुग्ध हुए लोग >>