पुलिस टीम की बड़ी सफलता, 30 लाख रूपए की हेरोईन के साथ ‘विधायक’ गिरफ्तार, गया जेल



मरदह। पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। नशे पर रोकथाम के लिए लगातार गुडवर्क कर रही जिले की पुलिस ने 30 लाख रूपए कीमत की अवैध हेरोईन के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कुल 145 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। सूचना के आधार पर एसओ विजय प्रताप सिंह व क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी शिवाकान्त मिश्र मय फोर्स अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण कर रहे थे। तभी सूचना के आधार पर दोनों टीमों ने दुर्खुशी के पास से एक संदिग्ध को धर दबोचा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास मौजूद नीले बैग से हेरोईन बरामद हुई। उसे थाने लाकर वजन कराया गया तो वो 145 ग्राम हेरोईन निकली। पूछताछ में उसने अपना नाम विधायक उर्फ इंद्रजीत पुत्र भोला राम निवासी दुर्खुशी बताया। उसने बताया कि वो हेरोईन को लेकर बेचने जा रहा था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज