सैदपुर : पंचपर्व शुरू होने के दूसरे दिन नगर भर में पूरे दिन रही भारी भीड़, अप्रिय घटना से बचाव के लिए आई दमकल की गाड़ी





सैदपुर। पंचपर्व शुरू होने के बाद दीपावली के एक दिन पूर्व नरक चतुदर्शी के दिन सैदपुर नगर में सुबह से रात तक भारी भीड़ व चहल पहल रही। नगर के बाहरी व खुले क्षेत्र रामलीला मैदान में जहां पटाखे की लाइसेंसधारी दुकानों को आज सजा दिया गया था, वहीं नगर भर में गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं की बिक्री के लिए सैकड़ों छोटी-बड़ी दुकानें सज चुकी हैं। वहीं धनतेरस के दूसरे दिन भी बर्तन व सर्राफे की दुकानों पर भीड़ जुटी रही। बता दें कि कुछ ज्योतिषाचार्यों द्वारा 1 नवंबर को दीपावली होने की घोषणा करने के बाद बहुत से लोग दुविधा में दिखे। जिसके चलते वो बुधवार को खरीददारी करने बाजार में आए। वहीं पटाखे के लिए सैदपुर नगर में सिर्फ 7 लोगों को लाइसेंस दिया गया है, ऐसे में रामलीला मैदान में कुल 7 दुकानें पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सज चुकी हैं, जहां पहले दिन पटाखे खरीदने वालों की संख्या बेहद कम रही। किसी तरह की आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग ने एक दमकल की गाड़ी भी भेजी है, जिसे इस बार रामलीला मैदान की बजाय कोतवाली पर खड़ा किया जाएगा, ताकि पूरे सैदपुर क्षेत्र में कहीं भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल गाड़ी को भेजा जा सके। वहीं सुरक्षा के लिए कई महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। वो पैदल ही पूरे बाजार में लगातार भ्रमणशील रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डाला छठ तक विशेष सतकर्ता बरतें टीबी के मरीज, आतिशबाजी से दूर रहें व मास्क लगा कर ही निकलें बाहर
पुलिस टीम की बड़ी सफलता, 30 लाख रूपए की हेरोईन के साथ ‘विधायक’ गिरफ्तार, गया जेल >>