सुहवल : महिला को बचाने में बारातियों से भरी बस बीच सड़क पलटी, 10 घायल, हर तरफ बस चीख-पुकार व जूते-चप्पलों का ढेर
सुहवल। थानाक्षेत्र के टीबी रोड पर पकड़ी चट्टी के पास एक महिला को बचाने में बारातियों से भरी तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। उपचार के लिए सभी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहीं घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बुधवार को बारातियों को लेकर वापिस बिहार जा रही तेज रफ्तार मिनी बस के सामने अचानक एक महिला आ गई। उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई। बस के अनियंत्रित होते ही चीख पुकार मच गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू करना शुरू किया और सभी घायलों को एक-एक कर बाहर निकाला। इसके बाद सभी को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। घटना में घायल सभी 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची। घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर हर तरफ जूते-चप्पल बिखरे थे। घायलों ने बताया कि मुस्लिम युवक की शादी में मोहनियां बिहार से बारात गाजीपुर आई थी, उसी में शामिल होने आए थे और यहीं से वापिस जा रहे थे, तभी अचानक एक महिला सामने आ गई और ये हादसा हो गया।